logo

राहुल गांधी ने कहा, भारत की बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं.

भारत में बेरोजगारी दर पाकिस्तान से दोगुनी है. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इसका कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बताया. उनके मुताबिक छोटे व्यवसायों के विनिवेश से देश में बेरोजगारी कम हुई है. राहुल ने यह टिप्पणी मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत जोरो न्याय यात्रा पर एक सार्वजनिक बैठक के दौरान की।

उन्होंने कहा, इस समय भारत में बेरोजगारी दर 23 फीसदी है, पाकिस्तान में 12 फीसदी है. भारत में बेरोजगारी बांग्लादेश और भूटान से भी ज्यादा है। राहुल ने यह टिप्पणी भी की है कि मोदी राज में बेरोजगारी पिछले 40 साल में सबसे ज्यादा बढ़ी है. नोटबंदी के मुताबिक जीएसटी के कई नियम लागू होने से आहत कारोबार बंद हो गए हैं. जिसके कारण देश में बेरोजगारी भयंकर रूप से फैल गई है।

0
3525 views